पाॅलिश के प्रकार (Type of Polish)
पाॅलिश कई प्रकार की होती है हम मुख्य पाॅलिशो के बारे मे बात करेंग जो लकड़ी फर्निचर पर किया जात है। आज के समय मे घरो मे उपयोग होने वाले फर्निचर मे पाॅलिश करवाने का अधिक प्रचलन है। इस का मुख्य कारण यह है कि ये आप के घरों को अधिक सुंदर बनाता है और पाॅलिश को करने के बाद आप के फर्निचर की लाइफ भी लम्बी हो जाती है। क्योंकि फर्निचर पर पाॅलिश करने से लकड़ी की लाइफ अधिक हो जाती है नोर्मल ऑयल बैस पेंट से इस लिए यह आज के समय में इस की अधिक मांग है। इस लिए पेंट्स कंपनिया भी तरह-तरह के पाॅलिश प्रोडक्ट बाज़ार मे सेल के लिए उपलब्ध कराते है। इस लिए हम मुख्य पाॅलिश के बारे में जानकारी देंगे।
लैकर पाॅलिश (Lacquer Polish)
लैकर पाॅलिश एक प्रकार का कैमिकल है ये कई केमिकल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। बाज़ार मे यह लैकर के नाम से आसानी से प्राप्त हो जाता है। लैकर को कई कंपनी बनाती है। आप किसी भी कंपनी का प्रयोग कर सकते है जैसेः एशियन पेंट (Asian Paints) नेरोलेक (Nerolic) बज़र (Barger) आई सी आई (ICI) डीलक्स (Dulux) आदि।
लैकर पाॅलिश प्रयोग विधि ÷
लैकर को प्रयोग करने से पहले आप को अपने फर्निचर को तैयार करना होगा जैसे कि जिस फर्निचर पर लैकर प्रयोग करना है उस फर्निचर की घिसाई करनी होगी सेंडिंग पेपर से ओर फिर फर्निचर की मरम्मत करनी होगी जहाँ -जहाँ जरूरत हो चौक मिट्टी और कलर पाउडर से फिलिंग बना सकते हो लकडी के कलर के मुताबिक कलर दे सकते हो ध्यान रहे लैकर पाॅलिश जो है घर के अंदर उपयोग होने वाले लकड़ और फर्निचर पर ही प्रयोग करे यह Interior Product है। उस के बाद सेंडिंग करके लाख दाना और पाॅलिश थिनर के मिश्रण कर के लकडी पर आवश्यकतानुसार उस पर कोर्ट करना होता है। इस प्रकार से लकड़ी के कलर को मिलाने के बाद फिर आप को सिलर का प्रयोग करना होता है ऐन सी थिनर (NC Thinner) मे मिक्स कर के फर्निचर पर आवश्यकतानुसार कोर्ट करना होगा फिर उस के बाद आप को फाइनल कोर्ट जो है आप का लैकर का होगा यह भी आवश्यकतानुसार कर सकते है।आम तौर पै दो ही कोटिंग किया जाता है इसे लगाने के लिए आप कमरे र गन से भी कर सकते हो या पेंट ब्रश से भी और मारकैन धौती से भी कर सकते हो यह आप के पाॅलिश मैन कारीगर पर डिपेनड होता है वह किस तरह से करता है।
मैलामाईन पाॅलिश (Melamaine Polish)
मैलामाईन पाॅलिश दो प्रकार का होता है अन्दर के लिए (Interior) ओर बहार के लिए (Exterior) अगर फिनिशिंग की बात करे तो यह तीन प्रकार मे किया जाता है।
(1) Glossy Finish
(2) Matt Finish
(3) Simi Matt Finish
मैलामाईन पाॅलिश प्रयोग विधि÷
मैलामाईन करने से पहले लकडी फर्निचर को तैयार करना होता है। लकड़ी फर्निचर को तैयार करने के बाद आप को मैलामाईन सिलर से फर्निचर की कोटिंग करना होता है।फर्निचर के आवश्यकतानुसार बिच-बिच मे सेंडिंग पेपर से सेंडिंग करना पड़ता है। यह कार्य पुरा होने के बाद आप को मैलामाईन टॉप कोर्ट करना होता है इसे दो या इस से अधिक भी कर सकते है आवश्यकतानुसार इसे कमपरेशर और गन के उपयोग से आप कोटिंग कर सकते हो आप Glossy Finish, Matt Finish, Simi Matt Finish कुछ भी कर सकते हो जो आप को अच्छा लगे प्रोडक्ट अच्छे कंपनी का होना चाहिए एक बार अवश्य कंपनी के बारे मे जाच कर ले।
पीयू पाॅलिश (PU Polish)
इम्पोरियो गोल्ड पाॅलिश एशियन कंपनी (Asian Paints Company) का प्रोडक्ट है ये पीयू पाॅलिश से ऊपर का प्रोडक्ट है। इस का रिजल्ट सबसे अच्छा है इम्पोरियो गोल्ड ओर से कम समय मे सूख जाता है इसे अन्दर बहार कहि भी कर सकते है कीमत की बात करे तो ये औरो से मंहगा है।उपयोग करने का तरीक भी औरो की तरहा है इस के बारे मे अधिक जानकरी लेना चाहते है तो इन की बेबसाइट पर जा सकते है।
https://www.asianpaints.com
Great good information
ReplyDelete